खरसावां / Umakant kar: कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल नीमडीह पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित भा0क0पा0 (माओ0) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा गोला-बारूद्ध छुपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लंक्षित कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से कुछ वर्ष पूर्व छिपाकर रखा गया है. जिसके आलोक में सरायकेला-खरसावाँ पुलिस के साथ झारखण्ड जगुआर और एस0एस0बी0-26 बटालियन का एक संयुक्त अभियान का गठन करते हुए विगत 22 जुलाई 2025 को कुचाई के दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-नीमडीह क्षेत्र के आस-पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान प्रारम्भ किया गया.
संयुक्त अभियान दल द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान 22 जुलाई को दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-नीमडीह के समीप पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में डम्प किये गये 1.5 कि0ग्रा0 का केन आई0ई0डी0-12 पीस बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. इस संदर्भ में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में सरायकेला-खरसावाँ पुलिस, झारखण्ड जगुआर, एस0एस0बी0-26 बटालियन शामिल थे.