खरसावां / Umakant kar: खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला गांव स्थित चेक डैम में शनिवार को नहाने के दौरान डूबने से चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना पर खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःखद घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है,
सांसद मुंडा ने कहा कि चार युवाओं की असमय मौत अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है, यह एक ऐसा हादसा है जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है, सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा है कि प्रशासन इस तरह के खतरनाक चेक डैमों की जल्द जांच कर सुरक्षात्मक उपाय करे,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा घटित ना हों.
इनकी हुई मौत
चेकडैम में डूबने से 18 वर्षीय सुनील साहू, 20 वर्षीय गौरव मंडल, 20 वर्षीय मनोज साहू और 22 वर्षीय हरीबासो दास की मौत हुई है