आदित्यपुर / Balram Panda : आदिवासी एवं वंचित समुदाय की अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने वाले जनआंदोलनों के प्रतीक, हमारे अभिभावक, आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है.
वे सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि युगपुरुष थे. उन्होंने जीवन भर आदिवासी, दलित, पिछड़े, गरीब और समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा.
आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन से झारखंड और देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. उनका योगदान, उनकी विरासत और उनके विचार सदैव झारखंड की आत्मा में जीवित रहेंगे. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके परिवारजनों, अनुयायियों और झारखंडवासियों को इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.