खूंटी / Balram Panda: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा आज खूंटी जिले के अनिगढ़ा पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड के वरिष्ठ आदिवासी नेता, पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष एवं पद्म भूषण से सम्मानित आदरणीय कड़िया मुंडा जी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना और हालचाल पूछे. जहां श्री मुंडा के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. मीरा मुंडा भी उपस्थित रहीं. दोनों ने कड़िया मुंडा जी के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में विचार-विमर्श किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
वहीं, अर्जुन मुंडा ने कहा कि कड़िया मुंडा जी केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि झारखंड के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. उनका सादगीपूर्ण जीवन और जनसेवा के प्रति समर्पण आज भी जनप्रतिनिधियों के लिए आदर्श है. उन्होंने कहा कि भेंट का उद्देश्य केवल औपचारिक नहीं, बल्कि पारिवारिक और स्नेहपूर्ण रहा. यह मुलाकात स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में सकारात्मक संदेश के रूप में देखी जा रही है.