खरसावां / Umakant kar : विधायक दशरथ गागराई के विधायक प्रतिनिधि कुचाई प्रखंड क्षेत्र के मरांगहातु पंचायत अंतर्गत भुरकुंडा निवासी भरत सिंह मुंडा के माता का रविवार शाम को निधन हो गया।निधन की खबर सुनकर विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई ने विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा के पैतृक गांव भुरकुंडा पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुआ.
साथ ही उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने शोक संतप्त परिवार वालों को ढांढस बंधाया व अपने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए. उनकी आत्मा शांति के लिए सिंग बोंगा व मरांग बुरू से प्रार्थना किया. मालुम हो कि विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा के माता सोमवारी मुंडा ने 83 बर्ष उम्र में अपने भरा पूरा परिवार को छोड़कर चली गई.
मौके पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के केंद्रीय सदस्य सोहनलाल कुम्हार, विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मुण्डा प्रखंड सचिव मुन्ना सोय, प्रखंड उपाध्यक्ष बनवारी लाल सोय,रुगुडीह मुखिया करम सिंह मुंडा, तिलोपदा मुखिया राम सोय, युवा मोर्चा जिला संगठन सचिव राहुल सोय, गोवरा मुंडा समेत झामुमो कार्यकर्त्ता परीजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे.