आदित्यपुर /Balram Panda: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आरआईटी थाना परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया. कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई. इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने अनुशासित पंक्तियों में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की। सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के प्रति आस्था व सम्मान व्यक्त किया. ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान और देशभक्ति गीतों की मधुर ध्वनि से थाना परिसर गूंज उठा. माहौल पूरी तरह देशप्रेम के रंग में रंग गया.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि हमारे उन वीर शहीदों को याद करने का दिन है, जिनके त्याग और बलिदान से हमें आज़ादी मिली है। हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए.” पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. आरआईटी थाना परिसर में आयोजित यह समारोह न केवल देशभक्ति का प्रतीक बना, बल्कि समाज को एकजुट करने का संदेश भी छोड़ गया.