खरसावां / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड सभागार में बाल बिकास परियोजना के द्वारा बच्चों के समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए ””पोषण भी पढ़ाई भी”” के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुचाई प्रखंड बिकास पदाधिकारी सह बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने कहा कि कुचाई प्रखंड क्षेत्र के 129 आंगनबाड़ी सेविकाओं में से 47 सेविकाओं का प्रशिक्षित किया गया जबकि बचे बाकि सेविकाओं का गुरूवार से आरंभ होगा.
बीडीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को शुद्धीकरण को लेकर सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है. यह कार्यक्रम बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं,बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान करती है.
बताया कि सरकार द्वारा देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी की शुरुआत की गयी है. विभिन्न गतिविधि के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों को कैसे पढ़ाना है, इससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा और खेल खेल में बच्चे बहुत कुछ सीखते जाएंगे. बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए संतुलित आहार और सही जीवनशैली जरूरी है. बच्चे जब स्वस्थ और पोषित होंगे,तभी वे बेहतर तरीके से सीख पायेंगे.
इस दौरान फलों,सब्जियों और संतुलित आहार के महत्व पर विशेष जोर दिया गया. प्रशिक्षक के माध्यम से नवचेतना एवं आधारशिला की संपूर्ण जानकारी दी गई। सेविकाओं से प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने-अपने केंद्रों पर लागू करने के निर्देश भी दिए गये। प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती माझी सहित 47 आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे.