आदित्यपुर / Balram Panda : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट और छेड़खानी की गंभीर घटना सामने आई थी, जिसे लेकर थाना कांड संख्या 258/25, दिनांक 20.08.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2)/115(2)/76/3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह घटना उस समय घटी जब छात्र-छात्राएँ ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे थे और सालडीह बस्ती के कुछ अज्ञात युवकों ने रास्ते में उनके साथ बदसलूकी की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त अभिजित बिस्वाल उर्फ ईलु (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार किया. जहां अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
वहीं, छापामारी दल में पु.नि सह थाना प्रभारी आदित्यपुर बिनोद तिर्की, पु.अ.नि. सुनील कुमार सिंह, अनुसंधानकर्ता समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.
आदित्यपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में विश्वास जगा है, वहीं पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी.