आदित्यपुर / Balram Panda: टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग की सर्विस लाइन पर बढ़ते अतिक्रमण और आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने कड़ा ऐतराज़ जताया है. राजद के प्रदेश महासचिव देव प्रकाश देवता और तृणमूल कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ़ बाबू तांती ने संयुक्त रूप से प्रशासन से इस मामले में त्वरित संज्ञान लेने की मांग की है.
नेताओं ने कहा कि आदित्यपुर खड़काई ब्रिज से लेकर कांड्रा तक की सर्विस लाइन पर अतिक्रमण कर दुकानों और अन्य ढांचों का निर्माण कर लिया गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है. रोज़ाना लगने वाले जाम और सड़क हादसों ने लोगों की जान खतरे में डाल दी है.
वहीं, टीएमसी यूवा नेता विशेष कुमार ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो तृणमूल कांग्रेस संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंपेगी और जन आंदोलन की राह अपनाएगी. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर अब तक मौन क्यों है?
राजद के प्रदेश महासचिव देवप्रकाश देवता ने भी आवाज़ बुलंद करते हुए कहा कि यह सर्विस लाइन आवागमन के लिए बेहद आवश्यक है, लेकिन अतिक्रमण के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. अगर जल्द हस्तक्षेप नहीं किया गया, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है.
जनप्रतिनिधियों और जनता की यह संयुक्त मांग है कि प्रशासन इस पर त्वरित कार्रवाई करे, अतिक्रमण हटाए और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करे, ताकि आमजन राहत की सांस ले सकें.