जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): आदित्यपुर स्थित स्वर्गीय प्रवीण सिंह सेवा समिति संस्थान के विख्यात दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन बुधवार शाम रंग-बिरंगी रोशनी के बीच किया गया। सिंहभूम सांसद जोबा माझी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने संयुक्त रूप से पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह, क्षेत्रीय संघ के संरक्षक शंभू सिंह, समाजसेवी बासंती गागराई समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “मां दुर्गा नारी सशक्तिकरण और असत्य पर सत्य की जीत की प्रतीक हैं। त्यौहार हमें अच्छाइयों को अपनाने का संदेश देता है।” वहीं खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि “नारी सिर्फ मातृत्व की प्रतीक नहीं बल्कि नेतृत्व और प्रेरणा का स्रोत भी हैं। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।”
उद्घाटन अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पंडाल परिसर में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी और सभी ने मां दुर्गा के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
गौरतलब है कि यह दुर्गा पूजा पंडाल मलखान सिंह दुर्गा पूजा पंडाल के नाम से विख्यात है और पूरे झारखंड में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। उद्घाटन के पश्चात सांसद और विधायक सहित सभी अतिथियों ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की प्रार्थना की।
इस मौके पर कांग्रेसी नेता कालीपद सोरेन, अध्यक्ष अंकुर सिंह, आरके सिंह, जॉनी हाजरा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।