जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने शनिवार को खरसावां थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, पुलिस अधिकारियों के कक्ष, मालखाना और अभिलेखों की बारीकी से जांच की।
एसपी ने साफ-सफाई, पुलिस रिकॉर्ड की स्थिति और लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा की। थाना प्रभारी और सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही, वारंटियों की गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती और फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान हथियारों के रख-रखाव, सीसीटीवी सिस्टम और ड्यूटी रजिस्टर की भी जांच की गई। एसपी लुणायत ने स्पष्ट किया कि पुलिस का कार्य केवल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि जनता के बीच विश्वास कायम करना भी है। उन्होंने अधिकारियों को सौहार्दपूर्ण व्यवहार, पारदर्शिता और समय पर समस्याओं के समाधान पर बल दिया।
औचक निरीक्षण के बाद एसपी ने खरसावां क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों का भी दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार और आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा उपस्थित थे।