जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): जिला युवा कांग्रेस कमिटी सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को आमदा खादी पार्क में महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम के दौरान दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि हमें गाँधीजी के बताये हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए। इसी मार्ग के सहारे गाँधीजी ने देश को आजादी दिलाई थी। उन्होंने कहा कि आज के युवा “व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी” के चक्कर में हमारे आजादी के सच्चे नायकों को भूलते जा रहे हैं, जबकि उन्हीं के त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है।
उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है, जिन्होंने हमें ऐतिहासिक नारा ‘जय जवान-जय किसान’ दिया था। शास्त्रीजी ने विषम परिस्थितियों में भी देश को नई दिशा दी और विकास की ऐसी मिसाल पेश की, जो हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।
श्री मिश्रा ने कहा कि इन दोनों महापुरुषों से हमें सत्य, अहिंसा, त्याग और बलिदान की शिक्षा मिलती है। हमें उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए और समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर खरसावां विधानसभा अध्यक्ष राजाराम पाड़ेया, बीस सूत्री सदस्य बलभद्र महतो, कन्हैयालाल सामड, बरजू लोहार, शंकर दिग्गी, उदय बाँकिरा, दीपक तांती, जीतराय मारला समेत कई युवा साथी मौजूद थे।