जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र के कुमार लोटा फुटबॉल मैदान में यंग राइजिंग स्टार क्लब द्वारा दुर्गा पूजा और दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन भव्य रूप से हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबला बिरसा ब्लस्टर और जगुवर दास कुचूहातु टीम के बीच खेला गया, जिसमें जगुवर दास कुचूहातु टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बासंती गागराई उपस्थित थे। उन्होंने विजेता टीम को 30 हजार रुपये और खस्सी, उपविजेता टीम को 25 हजार और खस्सी, तथा अन्य टीमों को क्रमशः तीसरे से आठवें स्थान के पुरस्कार प्रदान किए।
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि फुटबॉल खेलना शरीर और मन दोनों के लिए लाभकारी है। यह हृदय स्वास्थ्य, मांसपेशियों की ताकत, सहनशक्ति, चपलता और मानसिक तनाव कम करने में मदद करता है।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, जीप सदस्य यमुना तियु, समाजसेवी माधुरी हेम्ब्रम, सकरी दोंगो, दुर्गा चरण पाडिया, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह का समापन विजेता टीम और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करने एवं सामाजिक सहयोग के संदेश के साथ हुआ।