जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खुंटपानी प्रखंड में विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली है। यहां जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) मद से बनने वाली तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं समाजसेवी बासंती गागराई ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया।
इन योजनाओं में बड़ा चिरू स्कूल में चारदीवारी एवं शौचालय निर्माण, रूईडीह पंचायत के खुंटा से बाईहातु तक सड़क निर्माण, और तोरसिंदरी से एकलव्य विद्यालय तक पीसीसी सड़क निर्माण शामिल हैं।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीणों के जीवन में सड़कें रीढ़ की हड्डी की तरह होती हैं। अच्छी सड़कें न केवल बेहतर कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करती हैं, बल्कि शिक्षा और आर्थिक अवसरों को भी बढ़ावा देती हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों से किसानों को अपनी फसलें समय पर बाजार तक पहुँचाने में मदद मिलती है, जिससे उनकी आय बढ़ती है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बड़ा चिरू स्कूल में चारदीवारी बनने से बच्चे सुरक्षित रहेंगे और शिक्षा का माहौल और बेहतर होगा। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने बिजली तार चोरी की समस्या पर तुरंत बिजली विभाग से संपर्क कर तारों को जल्द जोड़ने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी बासंती गागराई, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।