जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक ऑफ इंडिया सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक में बीडीओ साधुचरण देवगम ने सभी शाखा प्रबंधकों से किसानों के लिए उपलब्ध किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों को समय पर केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जाए ताकि किसान समय पर कृषि कार्यों में इस राशि का सही उपयोग कर सकें।
वहीं अग्रणी जिला प्रबंधक वरूण चौधरी ने बताया कि आगामी 23 अक्टूबर को कुचाई प्रखंड क्षेत्र के छोटासेगोई और तिलोपदा पंचायत में विशेष केसीसी ऋण शिविर का आयोजन होगा। इन शिविरों में अधिक से अधिक लाभुकों को शामिल कर लाभान्वित करने की अपील की गई।
उन्होंने आगे कहा कि सभी किसानों का री-केवाईसी समय पर पूरा कर लिया जाए और अधिक से अधिक किसानों से केसीसी ऋण आवेदन प्राप्त किए जाएं ताकि लाभुकों को ऋण देने की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
इस अवसर पर बीडीओ साधुचरण देवगम, एलडीएम वरूण चौधरी, बीएओ लिबनुस हेंब्रम, अंचल लिपिक हरिश भंज, प्रखंड लिपिक सुनीता सिंह, बीसीओ निर्मल लाकड़ा, बीआरपी पदमोलोचन महतो, शाखा प्रबंधक एन. साईं कृष्णा, प्रवीण टोप्पो, अमन कुमार वर्णवाल समेत अन्य पदाधिकारी और बैंक अधिकारी मौजूद रहे।