होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

कुचाई के पांडाडीह में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, गागराई सुपर किंग बनी विजेता, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप ने किया पुरस्कृत

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (रिपोर्ट – उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत अंतर्गत आदिवासी बॉयज क्लब पांडाडीह की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन उत्साह और जोश भरे माहौल में संपन्न हुआ। पूरे क्षेत्र में खेल भावना और सौहार्द का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

NSU

कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, एकता और सकारात्मक सोच का विकास करता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन युवाओं को मंच प्रदान करते हैं और छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाते हैं।

विधायक प्रतिनिधि श्री गोप ने विजेता टीमों को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया —
🏆 प्रथम पुरस्कार: गागराई सुपर किंग (₹30,000 + ट्रॉफी)
🥈 द्वितीय पुरस्कार: श्याम एफ.सी. राधे-राधे (₹20,000 + ट्रॉफी)
🥉 तृतीय पुरस्कार: किष्टये ब्रदर्स (₹8,000 + ट्रॉफी)
चतुर्थ पुरस्कार: गैंगेरदा एफ.सी. (₹8,000 + ट्रॉफी)

उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार-जीत नहीं, बल्कि खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण होती है। खेल के माध्यम से समाज में भाईचारा, अनुशासन और एकजुटता का संदेश फैलता है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में झामुमो जिला संगठन सचिव राहुल सोय, कुचाई प्रखंड विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार जामुदा, शंभू मुंडा, संजय गोप, दिसुम गागराई, बुधराम मुंडा, अनिल तोपनो, सुखराम मुंडा समेत कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत आदिवासी रीति-रिवाज से किया गया, जिसके बाद पारंपरिक नृत्य और गीतों से वातावरण उल्लासमय बन गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना करते हुए विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और उन्हें खेल के माध्यम से समाज में नई पहचान दिलाते हैं।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment