जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई पुलिस ने अफीम पोस्ता की अवैध खेती पर रोक लगाने के लिए प्री-कल्टिवेशन ड्राइव शुरू की है। इस अभियान के तहत पुलिस विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को अवैध खेती के दुष्परिणामों और वैकल्पिक कृषि के लाभों के बारे में जागरूक कर रही है।
रविवार को कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने थाना क्षेत्र के जोड़ा सारजोम गांव में ग्रामीणों के साथ एक जागरूकता बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफीम पोस्ता जैसी नशीली फसलों की खेती से दूर रहें, क्योंकि यह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि समाज और परिवार दोनों के लिए हानिकारक भी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अफीम की खेती करते पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को सब्जी उत्पादन, मधुमक्खी पालन, बागवानी और अन्य वैकल्पिक कृषि कार्यों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्रामीणों को चॉकलेट वितरण किया और डायल 112 सेवा के महत्व की जानकारी भी दी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अवैध गतिविधियों से दूर रखकर सामाजिक और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है।














