जनसंवाद,खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में शनिवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) संजय कुमार जोशी ने की। इस गुरु गोष्ठी में कुचाई प्रखंड के सभी प्राथमिक और नव प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।
बैठक में शिक्षा विभाग के कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। संजय कुमार जोशी ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि “बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हर शिक्षक का कर्तव्य और उत्तरदायित्व है। शिक्षण केवल नौकरी नहीं बल्कि समाज निर्माण की प्रक्रिया है।”
उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से लगभग 1515 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि कई बच्चे अभी भी वंचित हैं। जो शिक्षार्थी बाकी बचे हैं, उनके आवेदन शीघ्र जमा कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश:
- मध्याह्न भोजन (Mid-Day Meal) की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था और समय पर रिपोर्टिंग।
- विद्यालय परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई सुनिश्चित करना।
- छात्रों एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति दर्ज करना।
- यू-डाइस (U-DISE) पोर्टल और गुरुजी ऐप पर जानकारी का नियमित अपडेट।
- बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने हेतु रचनात्मक पहल करना।
उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर शिक्षक को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी होगी। साथ ही जानकारी दी गई कि कुचाई प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उत्क्रमित विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की अगली मासिक गुरु गोष्ठी सोमवार को आयोजित की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से बीईईओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ नाथो महतो, लेखापाल कृष्णा महतो, सीआरपी शितल प्रसाद साहू, राजेन्द्र गुंदुवा, पंचू मार्डी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।















