आदित्यपुर / Balram Panda : ओम सारि सारि देशाउली” के मंगल उद्घोष के साथ आदिवासी कल्याण समिति, आदित्यपुर द्वारा आज एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर समिति परिसर, ईमली चौक (आदित्यपुर) के सामने प्रातः 8 बजे से संध्या 5 बजे तक निर्धारित है, हालाँकि शाम तक भी रक्तदान का कार्य उत्साहपूर्वक जारी है.

इस शिविर में ब्रह्मानंद नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सरायकेला-खरसावां की विशेषज्ञ मेडिकल टीम द्वारा कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. जहां समाज के हर वर्ग से लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया और मानवता की सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया.

समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सुंडी ने कहा “रक्तदान महादान है, यह किसी ज़िंदगी को नया जीवन देने का सबसे पवित्र कार्य है. आदिवासी समाज ने हमेशा सहयोग और सेवा की मिसाल कायम की है. यह शिविर उसी मानवीय भावना का प्रतीक है, और हमें गर्व है कि इतने लोग आगे बढ़कर मानवता की सेवा कर रहे हैं.

वहीं समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती डिम्पल लामाय ने कहा यह शिविर सिर्फ रक्त संग्रह नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने और युवा पीढ़ी को मानवता की दिशा में प्रेरित करने का एक प्रयास है.
कार्यक्रम में सचिव गुड्डू पूर्ती, कोषाध्यक्ष अमर लयांगी, दिवरी अर्जुन हो, तथा सदस्य बुधराम, बासु, संजीव, समीर, नरेश, करण तियु, सिंह कुला, जग्गु सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

बता दे 1966 में स्थापित (निबंधन संख्या 264/78) आदिवासी कल्याण समिति, आदित्यपुर वर्षों से समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय है. आज का यह आयोजन समिति के नारे को साकार करता है, एक पहल आदिवासी समाज के लिए, एक कदम मानवता के नाम.
video…















