आदित्यपुर / Balram Panda: आदिवासी समाज के महानायक धरती आबा वीर शहीद बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आदिवाशी कल्याण समिति, आदित्यपुर की ओर से इमली चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समीप विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने कुल छह पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और आदिवासी अस्मिता के संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया.

समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सुंडी ने कहा कि बिरसा मुंडा के संघर्ष और विचार आज भी समाज को एकजुट रहने और अपने अधिकारों की रक्षा करने की प्रेरणा देते हैं. उपाध्यक्ष डिंपल लमाई ने कहा कि पौधारोपण केवल पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि धरती आबा के आदर्शों को जीवित रखने की प्रतीकात्मक शुरुआत है.

वहीं, सचिव गंगाराम पूर्ति ने बताया कि समिति आने वाले दिनों में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का प्रयास करेगी. कोषाध्यक्ष अमर ज्योति लेयांगी सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि आदिवासी इतिहास और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना समय की मांग है.

कार्यक्रम में दिवरी बबलू हाइबुरु, बुधराम मुंडूईया, मधु बुरुली, बबलू लामय, मान सिंह हाईबुरु, दामू चाकी, समीर पाडेया, बासु गागराई, सुशील गागराई, रामसिंह देवगम, अजित कुमार, बेंजामिन हेम्ब्रम सहित कई समिति सदस्य उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का समापन “धरती आबा अमर रहें” के नारों के साथ हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने समाज और पर्यावरण के संरक्षण के लिए निरंतर सक्रिय रहने का संदेश दिया.
video…















