जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के बंदोलोहर पंचायत भवन में मंगलवार को आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय, और मुखिया देवचरण हाईबुरु भी उपस्थित रहे।
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके गांव और घर तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि “सरकार चाहती है कि किसी भी गरीब, वृद्ध, विधवा, छात्र, किसान या जरूरतमंद व्यक्ति को किसी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। योजनाएँ अब आपके द्वार पर उपलब्ध हैं। सभी ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लें और योजनाओं का लाभ उठाएँ।”
शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी गईं, आवेदन लिए गए और मौके पर ही कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविर में आवास, पेंशन, राशन कार्ड, किसान योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन दर्ज किए गए।
विधायक ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी गरीब सरकारी सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ दिया जाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, पंसस राजेश हेंब्रम, मुखिया देवचरण हाईबुरु, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय, उप मुखिया धीरज प्रधान, रावण सुमबरुई, सहित प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे।














