सरायकेला / Balram Panda : पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशानुसार बुधवार, 26 नवंबर 2025 को जिलेभर में संविधान दिवस शालीन और गरिमामय वातावरण में मनाया गया. पुलिस केंद्र समेत सभी थाना एवं ओपी में थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री लुणायत ने कहा कि “संविधान हमारे देश की आत्मा है. कानून-व्यवस्था संभालने वाली हर वर्दी को संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप निष्ठा, निष्पक्षता और अनुशासन के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस का हर कदम नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान के संरक्षण की दिशा में उठना चाहिए.

वहीं, अधिकारियों ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संविधान न केवल देश की सर्वोच्च विधिक आधारशिला है, बल्कि पुलिस बल को भी अपने कर्तव्यों के पालन में दिशा प्रदान करता है. प्रस्तावना पठन के माध्यम से सभी पुलिस कर्मियों ने जनसेवा, पारदर्शिता और विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया.

जिला पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पुलिस बल में संवैधानिक चेतना, कर्तव्यनिष्ठा और जवाबदेही को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावी पहल साबित हुआ. जिले के सभी थाना-ओपी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.















