जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरसावां प्रखंड क्षेत्र के कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर फुटबॉल मैदान में जनहित संघर्ष समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की कुल 32 टीमों ने भाग लेकर अपने कौशल, टीमवर्क और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल व समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई उपस्थित रहीं। इनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुंभकार, विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, आमदा ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जगबंधु महतो शामिल हुए।
फाइनल मुकाबला दिल ब्रदर्स सीटीएम और पार्ट-2 एफसी बारूडीह के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में 3–1 से जीत हासिल कर सीटीएम की टीम विजेता बनी। विजेता टीम को ₹80,000 व उपविजेता बारूडीह टीम को ₹50,000 की नकद राशि अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। तीसरे स्थान पर रही झारखंड टाइगर और चौथे स्थान पर रही रफ्तार बॉयज की टीमों को ₹20,000–₹20,000 नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

फाइनल खेल का उद्घाटन अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने एवं फुटबॉल को किक मारकर किया गया।
मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसमें फिटनेस, परिश्रम, तकनीक और अनुशासन की आवश्यकता होती है। खेल में हार–जीत दोनों महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह खिलाड़ियों को बेहतर बनने का मौका देती है। खेल के माध्यम से युवा अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड एवं भारत का नाम रोशन करें।”
उन्होंने हेमंत सरकार की ओर से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और युवाओं को खेल से जोड़ने पर विशेष जोर देने की बात कही। प्रतियोगिता में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी तथा आयोजन समिति ने पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मौके पर मुख्य रूप से चिंतामणि महतो, कन्हैयालाल सामड, शंकर लोवादा, यमुना तांती, दशरथ महतो, रूपेश महतो, सूरज महतो, रामकृष्णा महतो, रसरंजन महतो, मोहनलाल महतो, बलराम महतो, हरमोहन महतो, खगेश्वर महतो समेत समिति के अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।















