सरायकेला / Balram Panda : शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम लोप्सो के जंगल में अवैध एवं नकली शराब निर्माण की पुष्टि हेतु विशेष छापामारी टीम गठित की गई. कुचाई थाना से रवाना हुई टीम जैसे ही चिन्हित स्थल पर पहुंची, वहां मौजूद 2 से 3 व्यक्ति पुलिस को देखते ही जंगल के अंदरूनी हिस्से में भाग निकले. सशस्त्र बल ने पीछा किया, परंतु घने जंगल का लाभ उठाकर वे फरार होने में सफल रहे.

मौके की तलाशी में प्लास्टिक बोतलों और जारों में भरा संदिग्ध लाल रंग का मादक तरल पदार्थ, आठ बड़े ड्रमों में संग्रहित स्प्रिट, तिरपाल, पैकिंग सामग्री तथा शराब निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद हुए. प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ कि यहां बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब तैयार कर उसे बाजार में सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी.
घटना के संबंध में कुचाई थाना कांड संख्या 49/2025 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम एवं 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को चिन्हित करते हुए अन्य संभावित स्थानों की भी जांच कर रही है.
बता दे बरामदगी की मात्रा से यह स्पष्ट है कि जंगल क्षेत्र में एक संगठित अवैध निर्माण इकाई संचालित थी, जिसे पुलिस ने इस अभियान में पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. स्कॉर्पियो वाहन, 80 पेटियों से अधिक विदेशी शराब, 20–20 लीटर क्षमता वाले जारों में भरी अंग्रेजी शराब, 200 लीटर क्षमता के आठ ड्रमों में स्प्रिट, खाली बोतलों और ढक्कनों के बोरे, विभिन्न ब्रांडों के स्टिकर, कार्टन बंडल और अन्य सामग्री जब्त की गई है. कुल बरामद शराब की मात्रा लगभग 1020 लीटर, जबकि स्प्रिट 1600 लीटर पाई गई है.
पूरे अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री समीर कुमार सवैया ने किया, उनके साथ थाना प्रभारी पु०अ०नि० नरसिंह मुंडा, पु०अ०नि० सामंत कुमार दास तथा कुचाई थाना सैट–2 के सशस्त्र बल जवान शामिल थे. पुलिस ने बताया कि फरार व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान जारी है.















