जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के रूगुडीह पंचायत अंतर्गत बिरगामडीह गांव में नव प्राथमिक विद्यालय के लिए बन रहे दो कमरों के स्कूल भवन का निरीक्षण विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा एवं मुखिया करम सिंह मुंडा ने किया। यह भवन विशेष प्रमंडल, सरायकेला-खरसावां के माध्यम से निर्माणाधीन है।
निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं। पाया गया कि संबंधित संवेदक स्थानीय ग्रामीण मजदूरों को काम देने के बजाय बाहर से मजदूर और लेबर लाकर भवन निर्माण करा रहा है। इसके अलावा मजदूरी दर भी काफी कम दी जा रही है, जिससे गांव के मजदूरों में भारी नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने इस विषय को लेकर प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई।
विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार मुंडा एवं मुखिया करम सिंह मुंडा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गांव में होने वाले किसी भी विकास कार्य में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता या गुणवत्ताहीन कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में सीमेंट की मात्रा और गुणवत्ता को लेकर भी आपत्ति जताई गई। प्रतिनिधियों ने संवेदक को निर्देश दिया कि निर्धारित मानकों के अनुसार अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का ही उपयोग किया जाए, ताकि भवन लंबे समय तक सुरक्षित और टिकाऊ रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में निर्माण कार्य में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना देकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर ग्रामीणों ने भी एक स्वर में मांग की कि स्कूल भवन का निर्माण पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ किया जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिल सके।
निरीक्षण के दौरान मोहन सिंह मुंडा, लालसाय मुंडा, मथुराज मुंडा, बिरसा मुंडा, सुखराम मुंडा, सनिका मुंडा, मुचिराय मुंडा, डोमन मुंडा, बुधू मुंडा, लालसहाय मुंडा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।















