जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): सरकारी विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और उन्हें पठन-पाठन से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मिड-डे मील समेत कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को कुचाई प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेरेंगदा में तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) संजय कुमार जोशी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नाथो महतो, मध्यान्ह भोजन कोषांग के संजय कुमार एवं प्रखंड लेखपाल कृष्णा मोहन महतो उपस्थित रहे। तिथि भोजन के दौरान बच्चों को विशेष रूप से पौष्टिक और संतुलित भोजन परोसा गया।
इस अवसर पर बीईईओ संजय कुमार जोशी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वस्थ और मजबूत शरीर के निर्माण के लिए हर व्यक्ति को पौष्टिक एवं ताजा भोजन बेहद जरूरी है।” उन्होंने बच्चों को भोजन से पहले हाथों की साफ-सफाई, स्वच्छता के महत्व और संतुलित आहार की जानकारी दी। साथ ही जंक फूड और बासी भोजन से दूर रहने की सलाह दी।
श्री जोशी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि विद्यालय के प्रति उनका जुड़ाव भी मजबूत होता है। तिथि भोजन जैसे आयोजनों से छात्रों की उपस्थिति बढ़ती है और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि विकसित होती है, जो एक स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिकांत साहू, सहायक अध्यापक श्रीकांत महतो, रविंद्र सरदार सहित विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। तिथि भोजन के अंतर्गत सभी बच्चों को पूरी, सब्जी, अचार एवं सलाद परोसा गया, जिसे बच्चों ने उत्साहपूर्वक ग्रहण किया।















