होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

कुचाई के रायसिंदरी गांव में FRA 2006 पर शोध कार्यक्रम आयोजित, इशरत प्रवीण सादिया, सोहनलाल कुम्हार हुए शामिल

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों में बसे रायसिंदरी गांव में ग्राम सभा के तत्वावधान में वन अधिकार अधिनियम (FRA) 2006 के क्रियान्वयन और उसके प्रभावों पर एक विस्तृत शोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शोध कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की सामाजिक, ऐतिहासिक और वनाधिकार से जुड़ी वास्तविक स्थिति को समझना था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोधकर्ता इशरत प्रवीण सादिया, सोहनलाल कुम्हार तथा प्रखंड प्रभारी भरत सिंह मुंडा शामिल हुए। शोध के दौरान ग्रामीणों से गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, रायसिंदरी नाम की उत्पत्ति, पूर्वजों का इस दुर्गम जंगल क्षेत्र में बसने का कारण, विभिन्न समुदायों की उपस्थिति, जनसंख्या और क्षेत्रफल से जुड़े प्रश्न पूछे गए।

इसके अलावा वन विभाग की भूमिका, वन अधिकार के लिए किए गए संघर्ष, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार दावों की प्रक्रिया, प्राप्त भूमि का रकबा और समय-सीमा, जे.जे.बी.ए. से जुड़ाव के बाद आए बदलावों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आजीविका, हल्दी व अन्य वन उत्पादों के विपणन, वन्य प्राणियों की उपस्थिति, पहले और वर्तमान जंगल की स्थिति तथा भविष्य की योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी ग्रामीणों से संवाद किया गया।

ग्राम मुंडा गोपाल सिंह मुंडा सहित वनाश्रित महिलाओं और ग्रामीणों ने अपने अनुभव साझा करते हुए शोधकर्ताओं के प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि FRA 2006 के तहत मिले अधिकारों से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं, लेकिन अभी भी कई बुनियादी समस्याओं का समाधान आवश्यक है।

शोध कार्यक्रम में मंगल सिंह मुंडा, भारती मुंडा, देवेंद्र सरदार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से शोधकर्ताओं ने गांव की जमीनी हकीकत को समझते हुए भविष्य में नीति निर्माण और जनहित से जुड़े सुझावों पर कार्य करने की बात कही।

 

Leave a Comment