आदित्यपुर / Balram Panda: कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 32 में सामाजिक सरोकार की एक सराहनीय पहल की गई। वार्ड के विभिन्न इलाकों में सीएसआर मद से प्राप्त तीन वाहनों के माध्यम से करीब 15 क्विंटल अलाव की लकड़ी का वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया.

अलाव की लकड़ी का वितरण वार्ड अंतर्गत रोड नंबर 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 और 22 में किया गया, ताकि जरूरतमंदों, विशेषकर बुजुर्गों और असहाय लोगों को ठंड से राहत मिल सके. इस अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए वार्ड के बुजुर्गों और जरूरतमंद नागरिकों के लिए आगे भी विशेष राहत कार्यक्रम चलाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य वार्डों में भी अलाव की लकड़ी के वितरण का प्रयास किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास ठंड के मौसम में गरीब और असहाय वर्ग के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं. इस अवसर पर बैकुंठ चौधरी, देव प्रकाश, राकेश कुमार, शंकर सिंह, चंदू मिश्रा, रंजन दुबे, अरविंद कुमार सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे.















