जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र के बासाहातु फुटबॉल मैदान में युवा विकास संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं समाजसेवी बासंती गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर विधिवत रूप से किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत दोनों स्वाभाविक हैं, इसलिए किसी भी परिस्थिति में निराश होने के बजाय अपनी गलतियों से सीख लेकर बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए।
विधायक ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम भावना, समर्पण और मेहनत का महत्व सिखाता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक गुण हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने और अपनी प्रतिभा को निखारने की अपील की।
समाजसेवी बासंती गागराई ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे स्तर की प्रतियोगिताओं से ही भविष्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होते हैं।
आयोजकों के अनुसार, तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल एवं समापन समारोह 27 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जमुना तियु, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडेया, झामुमो कार्यकर्ता, आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।














