होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

देश आज़ाद के बाद पहली बार जेनासाई में सड़क व पुलिया निर्माण, विधायक दशरथ गागराई ने किया निरीक्षण, बोले– धांधली बर्दाश्त नहीं

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत जेनासाई गांव के लिए यह दिन ऐतिहासिक बन गया है। देश की आज़ादी के बाद पहली बार गांव में सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इस विकास कार्य का श्रेय खरसावां विधायक दशरथ गागराई के सतत प्रयासों को जाता है। वर्षों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित जेनासाई गांव में निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी और उत्साह का माहौल है।

गुरुवार को विधायक दशरथ गागराई ने जेनासाई गांव पहुंचकर सड़क और पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की धांधली, अनियमितता या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

विधायक ने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे स्वयं निर्माण कार्य पर नजर रखें और यदि कहीं गड़बड़ी दिखे तो तत्काल सूचना दें। उन्होंने कहा कि सड़क और पुलिया के अभाव में जेनासाई गांव के लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते थे।

श्री गागराई ने कहा कि सड़क और पुलिया किसी भी गांव के विकास की रीढ़ होती हैं। इनके निर्माण से न सिर्फ आवागमन सुगम होता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है। किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुंचाने में सुविधा होती है, बच्चों को स्कूल और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंच मिलती है। साथ ही एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं की पहुंच भी बेहतर होती है।

निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ समाजसेवी बासंती गागराई भी मौजूद रहीं। ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सड़क और पुलिया जेनासाई गांव के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

 

Leave a Comment