होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

बासाहातु में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत बासाहातु फुटबॉल मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व मारकांडे हाईबुरु मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत युवा विकास संघ के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 48 टीम हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के फाइनल व समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी बासंती गागराई शामिल हुए। फाइनल खेल का विधिवत उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई व समाजसेवी बासंती गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया।

फाइनल खेल महेश ब्रदर्स एवं राजस्थान राजवाड़ी के बीच खेला गया,जिसमें महेश ब्रदर्स ने राजस्थान राजवाड़ी के टीम को पराजित कर विजय हुआ।विजेता रहे महेश ब्रदर्स के टीम को 1 लाख 15 हजार मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई व उपविजेता रहे राजस्थान राजवाड़ी के टीम को 75 हजार विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बासंती गागराई के हाथों पुरस्कृत किया गया। वहीं तृतीय स्थान रहे सुहाना सफर इज बैक के टीम को 40 हजार व चौथा रहे जीटीआरेफसी के टीम को 15 हजार रुपए नगद पुरस्कार अतिथियों के द्वारा दिया गया।

साथ ही महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्लान एफसी के टीम को 9 हजार व द्वितीय स्थान ड्रेगॉन एफसी के टीम को 6 हजार रुपए नगद पुरस्कार किया गया। युवा विकास संघ बासाहातु के द्वारा विधायक दशरथ गागराई व समाजसेवी बासंती गागराई का काफी गर्म जोशी के साथ आदिवासी रीति रिवाज के तहत गाजे बाजे के साथ स्वागत किया।

इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा विकास संघ बासाहातु का फुटबॉल प्रतियोगिता काफी ऐतिहासिक व लोकप्रिय है। हेमंत सरकार ने फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल के लिए विशेष योजनाएं भी बनाई जा रही हैं,ताकि ग्रामीण स्तर से प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. फुटबॉल झारखंड की युवा पीढ़ी के बीच अत्यंत लोकप्रिय खेल है और सरकार इसके आधारभूत ढांचे को मजबूत करने तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है.सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों को अवसर और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कुचाई खरसावां जैसे ग्रामीण सुदूर भारती क्षेत्र में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। इसी क्षेत्र से कई खिलाड़ी देश-विदेश में अपना परचम लहरा चुके हैं।

इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई, प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया, जीप सदस्य जमुना तियु, प्रखंड अध्यक्ष बबलु गोडसरा, बीस सुत्री अध्यक्ष राहुल गोप, अर्जुन हेंब्रम, परान लियांगी, दिनेश बोदरा, सतीश पुरती, अशोक मुडरी, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment