जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड के पिंडकी निवासी अधीर प्रधान के पिता स्वर्गीय संतोष प्रधान के श्राद्ध कर्म एवं संस्कार भोज कार्यक्रम में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं समाजसेवी बासंती गागराई शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने स्व. संतोष प्रधान के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
विधायक दशरथ गागराई ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसी प्रियजन का निधन परिवार के लिए अपूरणीय क्षति होती है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
समाजसेवी बासंती गागराई ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी स्व. संतोष प्रधान के व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, भवेश मिश्रा, मुखिया साहु, ललन तिवारी, तुलही महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।














