होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

खरसावां के मोलाडीह में मकर मिलन समारोह सह टुसू मेला आयोजित, विधायक दशरथ गागराई ने विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के मोलाडीह गांव में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मकर मिलन समारोह सह टुसू मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों की सहभागिता के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिससे पूरे गांव में उत्सव का माहौल देखने को मिला।

आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में बिस्किट रेस, एक पैर दौड़, मेंढक रेस, टमाटर रेस, सुई-धागा रेस, बलून फोड़, हांडी फोड़, म्यूजिकल चेयर, चम्मच रेस, टायर रेस, रस्सी खींच, जनरल नॉलेज, गणित रेस, नृत्य प्रतियोगिता एवं टुसू प्रतियोगिता शामिल रही। विभिन्न प्रतियोगिताओं में इमरान डांगिल, संदीप महतो, राम हेंब्रम, राम सिंह डांगिल, देवराज हेंब्रम, शांति हेंब्रम, सोनाली हेंब्रम, सपना गागराई सहित कई प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

मकर मिलन समारोह सह टुसू मेला के मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई रहे। उन्होंने सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक श्री गागराई ने कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक मजबूती मिलती है, बल्कि मानसिक शांति, अनुशासन और टीम भावना का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण संस्कृति, आपसी भाईचारा और परंपराओं को मजबूती मिलती है।

टुसू मेला के दौरान प्रस्तुत टुसू गीतों और प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया। टुसू प्रतियोगिता में भी विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय सहित अनेक गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Leave a Comment