जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): आखान यात्रा के पावन अवसर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मां आकर्षणी पीठ पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आकर्षणी मंदिर परिसर में उपस्थित रहे।
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मां आकर्षणी पीठ आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यहां दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं और अपने परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कामना की कि माता रानी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।

विधायक श्री गागराई ने कहा कि आकर्षणी मंदिर क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आगे भी सरकारी और निजी स्तर पर विकास कार्य जारी रहेंगे। आने वाले दिनों में आकर्षणी क्षेत्र के लिए कई नई योजनाएं लाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि विधायक निधि से आकर्षणी पीठ में प्रवेश द्वार, विवाह मंडप, शौचालय और स्नानागार जैसे महत्वपूर्ण कार्य पहले ही कराए जा चुके हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मां आकर्षणी की कृपा से क्षेत्र और राज्य का निरंतर सर्वांगीण विकास होता रहेगा।
इस अवसर पर अनुप सिंह देव, रामजी सिंहदेव, प्रभा मंडल, मृत्यंजय कुमार, रमेश महतो, भवेश मिश्रा, प्रदीप सिंह देव, दीनबंधु सिंह पात्र समेत मंदिर समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

















