जनसंवाद, चाईबासा: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को रोटी बैंक यूथ क्लब चाईबासा की ओर से सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से गरीबों और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। यह सेवा कार्य बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास किया गया, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए।
इस मानवीय पहल का उद्देश्य कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना था। रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्यों ने बताया कि ठंड के इस कठिन समय में एक छोटा-सा प्रयास भी किसी के लिए बड़ी राहत बन सकता है। मानवता और सेवा भाव से किया गया यह कार्य समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को मजबूत करता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मयूर होटल के संतोष गुप्ता, फॉर यू क्रिएशन के अनुज सिंहा, ए के स्टेशनरी के कोमल कालिंदी, दीपिका देवी एवं चांदनी देवी का सराहनीय योगदान रहा। इन सभी के सहयोग से कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सका।
इस अवसर पर समाजसेवी रोहित सिंहा, शुभम सिंह राजपूत, पृथ्वी राज, खुदिया तिर्की, पारस अग्रवाल, अरविंद कालिंदी, अख्तर, जमदार पूर्ति सहित रोटी बैंक यूथ क्लब चाईबासा के कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंदों की मदद कर मकर संक्रांति के पर्व को सेवा और मानवता के संदेश के साथ मनाया।

















