जनसंवाद, जमशेदपुर: सीपी समिति मध्य विद्यालय, केबुल बस्ती के सभागार में शनिवार को छत्तीसगढ़ के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद का जोरदार अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। विधायक कुंवर सिंह निषाद के जमशेदपुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ी समाज के एकमात्र शैक्षणिक संस्थान को देखने की इच्छा जताए जाने पर विद्यालय समिति द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने की। समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं उनकी धर्मपत्नी को शाल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि जमशेदपुर में छत्तीसगढ़ी समाज ने अपने गौरवमयी इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखा है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील की स्थापना के समय छत्तीसगढ़ से रोज़गार की तलाश में आए लोगों ने यहां समाज के लिए जो धरोहरें बनाई हैं, उन्हें संजोए रखना आज की पीढ़ी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज आज एकजुटता, विकास और उन्नति का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक कुंवर सिंह निषाद दूसरी बार विधायक बनने के बाद भी सामाजिक चेतना और समाजहित के कार्यों के लिए निरंतर सक्रिय हैं। ऐसे समाजसेवी जनप्रतिनिधि का स्वागत कर समिति स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
कार्यक्रम को विद्यालय समिति के संरक्षक खेमलाल चौधरी, रायपुर से आए कृपा राम निषाद, बिरगांव नगर निगम के सभापति दीनू निषाद, बिरगांव के पार्षद हरि शंकर निषाद तथा जिला पंचायत सदस्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव परमानंद कौशल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव बीरेंद्र कुमार ‘टीनू’ ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष राम नरेश साहू, सालिक दास देवनागन, मोहन कुमार, अशोक सिंह, जैसप लाल देवांगन सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें राम प्रकाश साहू, मोती लाल साहू, चंद्रिका निषाद, गिरधारी लाल पारकर, लालू राम साहू, त्रिवेंद्र कुमार, सुकृत दास मानिकपुरी, राहुल कलवार, संदीप साहू, कामेश्वर साहू, चंदन दास मानिकपुरी, बेदू बाई, अरुणा देवी, हरिचरण साहू, जमुना निषाद, मंजू ठाकुर, कमला निषाद, वीरेंद्र कुमार साहू, रोशन साहू, रूपचंद देवांगन, मोती यादव सहित अनेक लोग शामिल थे।



















