जनसंवाद, जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के परिसर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 77वें गणतंत्र दिवस का समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार बट्टू ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया।
ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र के प्रति सम्मान और देश-प्रेम की भावना का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। इसके साथ ही बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार बट्टू ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि निरंतर और अथक प्रयासों से विवेक विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। हाल ही में विद्यालय को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्राप्त पुरस्कारों को विद्यालय परिवार की लगन, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम बताते हुए उन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय के प्रति निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में कल्चरल इंटीग्रेशन एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। कल्चरल इंटीग्रेशन के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई, जहां उपस्थित लोगों ने विविध व्यंजनों का आनंद लिया। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर सतेंद्र कुमार सिंह की टीम द्वारा वजन, लंबाई, रक्तचाप एवं मधुमेह जैसी महत्वपूर्ण जांचें की गईं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यालय कर्मियों, अभिभावकों, समाज के सभी वर्गों एवं मीडिया बंधुओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंध समिति एवं डॉ. सतेंद्र कुमार सिंह की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।


























