जनसंवाद, जमशेदपुर: श्री कृष्ण मेमोरियल संघ, बागबेड़ा के तत्वावधान में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी और उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, जो हमारे लोकतंत्र की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य है कि संविधान की रक्षा करें और जनहित व राष्ट्रहित में महापुरुषों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें।
उन्होंने देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के त्याग, तपस्या और बलिदान को स्मरण करते हुए उपस्थित लोगों से राष्ट्र की एकता, आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है।
कार्यक्रम का संचालन भास्कर जी ने किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव मनोज कुमार मन्नू, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुंवर एवं वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उपसचिव संतोष ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं बागबेड़ा के पूर्व सरपंच नागेंद्र सिंह, रंगनाथ शर्मा, विनोद सिंह, सतीश कुमार, कुमार मनीष, लखींद्र कुमार, रामाशीष कुमार, अरुण पांडे, हरीश नारायण राय, श्याम नारायण शर्मा, शशि कुमार, सुरेश कुंवर, राकेश सिंह, अजय सिंह, अमर अभिमन्यु, अरविंद ठाकुर, सुमंत कुंवर, मृत्युंजय तिवारी, विनोद पांडे, रजनीश कुमार, शिव शंकर मिश्रा, अजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग समारोह में शामिल हुए। समारोह देशभक्ति के नारों और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
























