जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी पदमपुर घोड़ा चौक में कार्तिक मेमोरियल क्लब के तत्वाधान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल मैदान उत्सव का रूप लेता नजर आया।
खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों का डांस रेस, लड़कियों का डांस रेस, चम्मच गोली रेस, ड्रेस रेस, सुई-घोड़ा रेस, चॉकलेट रेस, घोड़ा रेस, अंदर-बाहर रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, हांडी फोड़ एवं बेलून फोड़ जैसी कई मनोरंजक और रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए। विधायक श्री गागराई ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने उपस्थित युवाओं एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक अनिवार्य और अभिन्न अंग हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल तनाव को कम करने के साथ-साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने की शक्ति भी देते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, नरेंद्र महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता, आयोजन समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और खेल प्रेमी उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे आपसी भाईचारा और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बताया।

























