सोशल संवाद/जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले कपाली थाना क्षेत्र के तमोलिया रोड स्थित मल्लिक गार्डन के समीप तेज रफ़्तार हाईवा ने इलाज कराकर घर लौट रही युवती को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसेक साथ बाइक सवार उसका दोस्त मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुवावजा की मांग को लेकर सडक जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मानगो बारिश कॉलोनी में रहने वाली युवती शाहीन मुस्कान (18) की मौत हो गई। युवती अपने दोस्त के साथ पल्सर बाइक से घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार हाईवा JH07B -9804 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। युवती हाईवा के चक्का के नीचे आ गई।
हादसे के बाद बाइक सवार युवक फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर बवाल काटा। हाईवा में तोड़फोड़ की और मुआवजा की मांग को लेकर कपाली-ब्रह्मानंद अस्पताल रोड को जाम कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। युवती के परिजन वाहन मालिक से उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे। घटना के बाद भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। मृतका शाहीन प्लंबर का काम करने वाले मोहम्मद सरफराज की बेटी थी। वह चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी।
युवती के पिता ने बताया कि बेटी मानगो स्थित मॉल में काम करती थी। काम करने के दौरान उसके हाथ में चोट लग गया था। उसे टांके लगे थे। शाम में वह चीज कटाने डॉक्टर के पास गई थी। टांका कटा कर वापस लौट रही थी, इसी दौरान अनियंत्रित हाईवा ने बेटी को अपनी चपेट में ले लिया।