होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

बिरसा फसल बीमा योजना को लेकर कुचाई प्रखंड मुख्यालय में बैठक आयोजित

By Goutam

Published on:

 

फसल बीमा योजना

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को कूचाई प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजन किया गया।

बैठक में बीडीओ श्री देवगम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किस शुरुआत की गई है। और एक रुपए टोकन मनी देकर किसान बीमा योजना में अपना निबंधन करा सकते हैं। बीडीओ ने सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि किसानों को जागरुक करते हुए लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत किसानों को बीमा योजना से अच्छादित करें।

वहीं बीटीएम राजेश कुमार ने कहा कि फसल बीमा योजना किसान के लिए एक सुरक्षा कवच है। जिसमें फसल छती होने पर किसानों को मुवाजा राशि किसान के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा। बीसीओ निर्मल लकड़ा ने बताया कि फसल बीमा करने के लिए किसान आधार कार्ड, बैंक खाते, जमीन का काजगत, बंशावली और मोबाइल फोन लेकर प्रज्ञा केंद्र से करा सकते है। बीएओ लिमिनुश हेंब्रम ने कहा कि किसान अपने गांवों के किसान मित्र के माध्यम से भी करा सकते है।

इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ साधुचरण देवगम बीटीएम राजेश कुमार बीसीओ निर्मल लाकड़ा बीएओ लिबुनश हेंब्रम कारु मुंडा आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment