जनसंवाद,जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा):सामाजिक संगठन सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड झारखंड और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन बिहार झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 28 जून 2024 दिन शुक्रवार को संध्या 4:00 बजे से जमशेदपुर के बारीडीह स्थित आवासीय कार्यालय में संस्था की अध्यक्षा सह समाजसेवीका रानी गुप्ता के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण एवं रक्तदान शिविर को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर शहर के समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभा के अपने उधर व्यक्त किया मौके पर संस्था की अध्यक्षता रानी गुप्ता ने मुख्य अतिथि शिव शंकर सिंह को अंग वस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया साथ ही बैठक का विधिवत संचालन किया। बैठक में काफी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्र से आई महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी अगस्त 2024 के 18 तारीख को विशेष रूप से बृहद पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिव शंकर सिंह ने सबों से आग्रह किया इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए महिलाएं बढ़ चढ़कर आगे आये और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान करें। इसके साथ ही महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए । उन समस्याओं पर अमल करने की बात कही ।
बैठक के दौरान महिलाओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियां , शिक्षा , स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन से जुड़े प्रश्न उठाएं , जिसका समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने और रानी गुप्ता ने जवाब दिया एवं उनके सशक्तिकरण के लिए सरकारी सहयोग के अलावा सामाजिक संगठनों की भूमिका पर प्रकाश डाला । बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से सविता कुमारी , मीरा झा , राजकुमारी , मंजू देवी , गीत देवी , डालिया देवी , तुलसी देवी, पूनम देवी , शाहरुख मलिक , कुणाल शर्मा, बंटी सिंह, त्रिदेव सिंह एवं काफी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
समाजसेविका रानी गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं रक्तदान को लेकर बैठक आयोजित।
Published on: