सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से अपर उपायुक्त श्री रविन्द्र गागराई मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को हस्तनांतरित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, इस दौरान कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया.
वहीं, आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, वनाधिकार पट्टा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पदमपुर मे कक्षा 9 के परीक्षा हेतू JAC के निर्धारित दर से अधिक राशि की वशूल करने, चांडील डैम विस्थापितों को स्वरोजगार से जुड़ने तथा विस्थापित समिति के उपस्थिति मे पर्यटन संवर्धन समिति के साथ ग्राम सभा आयोजित करने, कुकड़ू प्रखंड के लेटेमदा पंचायत नें अबुआ आवास योजना मे अनियमितता की जाँच करने, कुचाई सड़क दुर्घटना मे मृतक के आश्रित को मुआवजा राशि भुगतान करने, गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रपचा पंचायत मे राशन वितरण मे अनियमितता बरतने, हिंदुजा लेयलैंड फाइनेंस ब्रांच जमशेदपुर द्वारा ऑटो लोन मे अधिक राशि भुगतान हेतू दबाव बनाने, गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत प्रियदर्शि हेमा प्राइवेट लिमटेड द्वारा सरकारी सड़क अधिग्रहित कर आवागमन रोकने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए.
जिनमे कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया.