आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 25 अंतर्गत आसंगी स्थित ओड़िया स्कूल परिसर में नगर निगम की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए बुजुर्गों एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने किया, जो सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी संवेदनशील सोच और जनसेवा के लिए पहचाने जाते हैं. उनके नेतृत्व में नगर निगम एवं झामुमो के संयुक्त प्रयास से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया गया.
इस अवसर पर वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि समाज के बुजुर्ग, गरीब और असहाय वर्ग की सेवा करना केवल दायित्व नहीं बल्कि हमारा नैतिक कर्तव्य है. बढ़ती ठंड के मद्देनजर नगर निगम के सहयोग से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि झामुमो हमेशा जनहित और मानवीय मूल्यों के साथ खड़ी रही है और आगे भी ऐसे राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे.
इस मौके पर संजय कुमार वर्मा, बिकी प्रधान, विनोद कुमार, अजीत प्रधान, भोंदू प्रधान समेत झामुमो कार्यकर्ता एवं आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ठंड के मौसम में बड़ी राहत बताया.



























