आदित्यपुर / Balram Panda : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस पर बुधवार को कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया. कांग्रेसियों ने इमली चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया.
इस दौरान कांग्रेसियों ने बिरसा मुंडा की तर्ज पर आदिवासी जमीन बचाने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की शपथ ली. शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव रिजवान खान ने कहा कि बिरसा मुंडा जल, जंगल व जमीन की रक्षा करते हुए महज 26 वर्ष की अल्पायु में शहीद हो गये. इसका कर्ज हमें ही उतारना है. हमें उन्हीं की तर्ज पर जमीन की रक्षा करनी है. इसलिये हमारी कांग्रेस कमिटी ने ‘अपना खतियान’ अपनी जमीन’ के नारे को साकार करने की ठानी है.
वही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी सूचनाधिकार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष वैध संजय कुमार ने कहा कि प्रदेश क्षेत्र के आसपास की करीब कई एकड़ एसटी जमीन अवैध कब्जा है. कई जमीन मालिक एसएआर कोर्ट से न्याय की उम्मीद में स्वर्ग सिधार गये लेकिन न्याय नहीं मिला. कोर्ट में जानबूझकर मुकदमों को लंबित रखा जा रहा है. ताकि अवैध कब्जेदारों को लाभ मिल सके. हमें इस खेल को समझना होगा. तभी लड़ाई जीत सकेंगे.
मौके पर मुख्य रूप से रानी कलुन्डिया प्रदेश को कॉर्डिनेटर युथ कांग्रेस, महिला जिलाध्यक्षा वैजयंती बारी, सेवा दल के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर पाण्डेय, अजमल बलकी जिला उपाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि जगदिश नारायण चौबे, सांसद प्रतिनिधि रुईदास चाकी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीराम ठाकुर, कमल नयन, गम्हरिया प्रखंड पूर्व अध्यक्ष सह बिससूत्री सदस्य होपना हेम्ब्रम, पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश राजू, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष रेहान खान, रमेश बलमुचू, एम डी सिदिक, अनामिका सरकार, राजू लोहार नगर अध्यक्ष यूथ कॉंग्रेस, नरेश कुमार जिला सचिव, पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, रितेश पासवान रिना सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.