Adityapur / Balram Panda: श्री श्री सार्वजनिक बजरंग अखंड अखाड़ा समिति की बैठक में कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई. जहां अखाड़ा के अध्यक्ष सह झामुमो नेता भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन पर लाइसेंसी संतोष सिंह के भाई अजय सिंह द्वारा हनुमान मंदिर के पास दुकान बनाने को लेकर आरोप लगाए जाने के विरुद्ध आपात बैठक बुलाकर तीन प्रस्ताव मुख्य रूप से पारित किए गए हैं.
बैठक के बाद अध्यक्ष भुगलू सोरेन, संयोजक अर्जुन गोप, उपाध्यक्ष सोमनाथ कंसारी, कोषाध्यक्ष अमित नंदी, सचिव दुखी पति समेत कमेटी मेंबरों ने आदित्यपुर थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत पत्र सोपा है. जिसमें मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी को हटाने, लाइसेंस धारी संतोष सिंह के नाम से लाइसेंस रद्द करने एवं मंदिर अखाड़ा संचालन के लिए शुल्क जमा करने के उद्देश्य से मंदिर प्रांगण में दुकान बनवाने का प्रस्ताव लाया गया.
वहीं, अध्यक्ष भुगलु सोरेन ने बताया कि मंदिर के पुजारी द्वारा ढंग से पूजा पाठ न करने मंदिर में राजनीति करने के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया है. वहीं, दूसरे प्रस्ताव में लाइसेंसधारी संतोष सिंह के भाई अजय सिंह द्वारा कमेटी के अनुशासन को भंग करने बाहरी लोगों को बैठक में बुलाने मंदिर कमेटी को बदनाम कर राजनीतिक षड्यंत्र रचना जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. श्री सोरेन ने बताया कि अजय सिंह द्वारा गलत बयानबाजी, निराधार आरोप लगाने से सामाजिक छवि खराब हुई है, और वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए हैं. जिसके विरुद्ध अजय सिंह के ऊपर एससी-एसटी एक्ट के तहत कानूनी मामला दर्ज करेंगे. इधर भुगलु सोरेन ने बताया कि मंदिर के जमीन पर दुकान बनाकर बेचने का आरोप निराधार है. मंदिर पूजा पाठ , रखरखाव, मरम्मत एवं रामनवमी पर्व खर्च को लेकर कुछ दुकानों का निर्माण किया जा रहा है जिससे आने वाले शुल्क को पूजा पाठ के कार्य में लगाया जाएगा.