होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : सख्ती के साथ संवेदनशील पुलिसिंग की मिसाल, थाना प्रभारी बिनोद कुमार तिर्की ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद कुमार तिर्की ने मानवता और संवेदनशील प्रशासनिक सोच का परिचय देते हुए एक सराहनीय पहल की. जहां एक ओर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों और अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ठंड से जूझ रहे गरीब, बुजुर्ग, असहाय और बेसहारा लोगों की पीड़ा को समझते हुए थाना प्रभारी स्वयं उनके बीच पहुंचे और कंबल वितरण कर उन्हें राहत पहुंचाई.

थाना प्रभारी बिनोद कुमार तिर्की ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर (अलकतरा ड्रम बस्ती), सीतापुर बस्ती सहित विभिन्न बस्तियों, गलियों और चौक-चौराहों में जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे. इस मानवीय पहल से न सिर्फ लोगों को ठंड से राहत मिली, बल्कि पुलिस के प्रति विश्वास और अपनापन भी और मजबूत हुआ.

कंबल वितरण के दौरान थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, पुलिस की भूमिका केवल अपराध पर नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाना भी हमारी जिम्मेदारी है. मैं सदैव आप लोगों के साथ खड़ा हूं, आवश्यकता पड़ी तो दोबारा बस्तियों में आकर लोगों से मिलूंगा और कंबल वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा.

स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी की इस पहल की खुले दिल से सराहना की और कहा कि यह कदम ‘संवेदनशील पुलिसिंग’ का जीवंत उदाहरण है. बढ़ती ठंड के बीच प्रशासन की यह मानवीय पहल जरूरतमंदों के लिए संबल बनी है और पुलिस–जनता के रिश्ते को नई मजबूती प्रदान कर रही है.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment