होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : बातों पर हुए विवाद में युवा राजद जिला अध्यक्ष के भाई व दोस्त पर चली ताबड़तोड़ गोली, क्षेत्र में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला संजय नगर के पास देर रात अपराधियों ने विवाद के चलते दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिसमें सरायकेला-खरसावां युवा राजद ज़िला अध्यक्ष उदित यादव के भाई समेत एक अन्य युवक को गोली लगी है. जिनका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है.

 

बता दे मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर दिन्दली निवासी युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव के भाई विवेक यादव अपने दोस्त जश्नप्रीत उर्फ भुट्टर के साथ ट्रांसपोर्ट में चलने वाले अपने ट्रकों का काम पूरा कर देर रात घर लौटे थे. इस बीच एस टाइप मोड़ बीडीएस मॉल के समीप एक चाय दुकान में कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ हुआ. बाद में विवेक यादव व जश्नप्रीत अपनी हुंडई वरना कर में सवार होकर वहां से निकल पड़े. जशनप्रीत को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स मोड़ के पास घर छोड़ने के दौरान अचानक कार में पहुंचे 4 से 5 की संख्या में युवको ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे जश्नप्रीत उर्फ भुट्टर के पेट में गोली लगी जबकि मौके पर मौजूद विवेक यादव के गले के पास से गोली छूकर निकल गई.

 

वहीं, घटना के बाद दोनों घायल युवकों को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गोली लगने से घायल हुए जश्नप्रीत का ऑपरेशन किया जा रहा है. जबकि विवेक यादव ऑब्जर्वेशन में है. इधर घटना के बाद आदित्यपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

---Advertisement---

Related Post