आदित्यपुर / Balram Panda : मानव जीवन से बढ़कर कोई सेवा नहीं, इसी संदेश को सार्थक करते हुए सर्वश्री मिथिला मोटर्स प्रा० लिमिटेड, आदित्यपुर ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत शनिवार, 15 नवंबर 2025 को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया. जहां ब्रम्हानंदा नारायणा ब्लड सेंटर, सरायकेला-खरसावाँ के सहयोग से आयोजित यह शिविर जीवनदान के संकल्प के रूप में कर्मचारियों की मानवीय एकजुटता का प्रतीक बना.
शिविर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा कई यूनिट रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता व जिम्मेदारी का परिचय दिया. प्रत्येक रक्तदान ने किसी अनजाने जीवन में नई आशा जगाने का संदेश दिया.
video…
इस अभियान की सफलता में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों श्री राजेश पटेल (वी०पी), श्री शिवदत्त शर्मा (सी०एफ०ओ०), श्री मदन कुमार (वरीय प्रबंधक) का विशेष योगदान रहा. श्री मदन कुमार ने अपने नेतृत्व, प्रेरक मार्गदर्शन और मानवीय सोच से पूरे आयोजन को ऊर्जा प्रदान की, जिससे रक्तदान अभियान और भी प्रभावशाली बन पाया.
साथ ही सागर कुमार साहु, एम० आलम, आशीष कुमार, पवन प्रसाद, अमन कुमार, आर०के० श्रीवास्तव, हनी हुसैन, डी०के० सिंह, नितेश कुमार, बी० लाल, राजीव, सुभाष, राजेश सहित अन्य कर्मचारियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई.
कंपनी प्रबंधन ने कहा कि ऐसे सामाजिक एवं मानवता-हितैषी कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर जीवनदायी सहायता पहुँच सके.
बाईट-
मदन कुमार (एच आर- मिथिला मोटर्स आदित्यपुर)















