होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : बंद खदानों को खुलवाने पलायन रोकने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा नही कर रही है कोई प्रयास : गीता कोडा…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा गुवा मंडल अध्य्क्ष कैलाश दास के साथ मोटर साइकिल रैली में शामिल हुई. रैली के क्रम में गीता कोड़ा का अभूतपूर्व स्वागत नुइयाँ, कैलासनागर, कल्याणनगर, रामनगर, हिरजी हाटिंग के जनता ने किया. वहीं, प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि झामुमो क्षेत्र के बंद खदानों को खुलवाने, पलायन रोकने, रोजगार उपलब्ध करवाने, पीने का पानी मुहैया कराने पर कोई कार्य नही कर रही है. वे लोग केवल भोली भाली जनता को ठगने व गुमराह कर झूठ बोल, बरगलाने में लगी हुई है. गीता ने कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा पांच वर्षों में जनता का कोई काम ही नही किया.

 

उधर मोदी जी सभी के लिये मुफ्त में राशन, घर, महिलाओं को गैस कनेक्शन रोजगार, युवाओं को रोजगार जैसे कई जनकल्याणकारी योजना दिए है. गीता कोड़ा ने कहा मोदी जी के कार्ययोजना से प्रभावित होकर मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई और पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास कर मुझे प्रत्याशी बनाया, जिसके लिए मैं आप सबों के पास आकर, बटन नम्बर 1 के कमल फूल निशान का बटन दबा कर मुझे आशीर्वाद दे, जिससे कि मैं मोदी जी के अबकी बार 400 पार के आह्वान को पूरा कर देश को विकसित करने में आप सभी का प्रतिनिधितव्व करूँ.

 

वहीं, मोटर साइकिल रैली में आजसू के मंडल अध्य्क्ष वीरू देवगम आजसू सदस्य, मंगल सिंह गिलुवा, संगीता नायक, रितेश प्रसाद, रामनाथ सामड, मुखिया चाँदमनी लागुरी, मुखिया पदमिनि लागुरी, मारसा सिंकू, विनय दास, सागर दास, सन्नी केसरी, जयकिशन गुप्ता, बूथों के अध्य्क्ष सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए.

 

---Advertisement---

Related Post